सामान्य मतदान केंद्र से बिल्कुल अलग रहे मॉडल बूथ

PRYAGRAJ: वोटर्स को अवेयर करने के साथ ही, कुछ अलग फील के लिए डेवलप किए गए मॉडल बूथ वाकई में कारगर रहे. जहां लोगों ने वोट डालने के साथ ही मतदान के महापर्व को सेलीब्रेट भी किया. मॉडल पोलिंग स्टेशन पर हुए ग्रैंड वेलकम का वेलकम किया. वहीं पोलिंग स्टेशन से ही सेल्फी सोशल मीडिया पर अपडेट कर अन्य लोगों को भी मतदान के लिए अवेयर किया.

खूब दिखा क्रेज

सैकड़ों मतदान केंद्रों के बीच मॉडल बूथ का कांसेप्ट निर्वाचन आयोग ने जो तय किया था, वो आखिर कार काम कर गया. मॉडल बूथों ने कुछ अलग फील कराया. एक तरफ मतदान के लिए लगी लाइन तो दूसरी तरफ सेल्फी जोन पर सेल्फी लेने की होड़ लोगों में दिखी. शहर के मॉडल मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी जोन पर लोग परिवार के साथ फोटो ले रहे थे. मॉडल बूथों को आकर्षक तरीके से डेकोरेट किया गया था. सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी मतदान केंद्र आम पब्लिक के साथ कई वीआईपी ने भी मतदान किया. इसलिए इस केंद्र को कुछ अलग तरीके से सजाया गया था. यहां बुजुर्गो की मदद व सेवा के लिए वालंटियर्स लगाए गए थे, जो व्हील चेयर से असहाय बुजुर्गो को मतदान कराने ले जा रहे थे. डिप्टी सीएम केशव मौर्या, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस मतदान केंद्र पर वोट डाला. महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर को भी मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया था.