2 रुपये अतिरिक्त देने होंगे जनरल टिकट पर जनसाधारण बुकिंग सेवा केंद्र में

1 रुपये एक्स्ट्रा पहले देना पड़ता था जनसाधारण कांउटर पर

14 जन साधारण बुकिंग सेवा केंद्रों का संचालन हो रहा मेरठ में

6 काउंटर जनरल टिकट के हैं रेलवे सिटी स्टेशन पर

15 से 18 हजार यात्रियों की रोज आवाजाही सिटी स्टेशन से

5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स बुकिंग सेवा केंद्र संचालन को देना होगा

जन साधारण टिकट बुकिंग से महंगा होगा जनरल रेलवे टिकट

रेलवे के जनरल टिकट पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क

Meerut। रेलवे के जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्रों से अब जनरल टिकट खरीदना आपकी जेब को भारी पड़ सकता है। रेलवे ने अपने निजी काउंटर्स से जनरल टिकट के दाम में वृद्धि कर दी है। इस वृद्धि से अब दैनिक यात्रियों से लेकर खुद काउंटर संचालक परेशान हैं । इससे काउंटर्स संचालकों का कमीशन से लेकर यात्रियों की संख्या में कमी आनी शुरु हो गई है।

जनसाधारण बुकिंग सेवा केंद्र संचालकों को कुछ प्रतिशत संचालन टैक्स बढ़ाया गया है जिससे टिकट पर एक रुपए अतिरिक्त चार्ज बढ़ा है।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक