बुजुर्गों से मिल जाता है कैंसर
उन्होंने बताया कि आपने कभी पान मसाला नहीं खाया हो। लेकिन, आपको कैंसर हो जाता है तो यह मानकर चलिए कि आपके पूर्वजों को कभी न कभी कैंसर जरूर था जो आपमें जेनेटिक रीजन्स के चलते पहुंचा। उन्होंने जेनेटिक कारणों के चलते हुए कैंसर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चूंकि इस तरह के कैंसर पीडि़तों को कैंसर होने का विश्वास ही नहीं होता। इसलिए प्राब्लम का पता काफी देर से चलता है। ऐसे मामलों में मौत की पासिबिलिटी ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि अभी भी कैंसर के सभी तरह के रीजंस पर रिसर्च जारी है। कैंसर को हमेशा के लिए डेस्ट्राय कर देने के लिए इलाज पर भी अनुसंधान चल रहा है। किरताना वी ने यह भी बताया कि कैंसर बनने की प्रॉसेस में डीएनए की सेल्स फट जाती हैं।