-लूट के आरोपी मनोज कश्यप को सुभाषनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

-इससे पहले इज्जतनगर पुलिस ने दूसरे मनोज कश्यप को गलत भेजा था जेल

BAREILLY: लूट के मामले में 14 अक्टूबर 2017 को हलवाई मनोज कश्यप को गलत जेल भेजने के मामले में बरेली पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। इज्जतनगर पुलिस के कारनामे का मामला एडीजी तक पहुंचा तो रिपोर्ट भेजकर मनोज कश्यप को बाहर निकाला गया। अब सुभाषनगर पुलिस का दावा है कि वह लूट के असली आरोपी मनोज कश्यप को जेल भेज रही है। यह मनोज कश्यप पहले भी जेल जा चुका है, लेकिन इज्जतनगर लूट केस में शामिल होने से उसने भी इनकार किया है। ऐसे में, सवाल खड़ा होता है कि आखिर असली आरोपी कौन है। दोनों मनोज कश्यप एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। वहीं मनोज कश्यप को गलत भेजने की जांच एसपी क्राइम कर रहे हैं। आईजी ने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मांगने के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाएगा।

मनोज कश्यप पर दर्ज हैं कई केस

-19 जनवरी 2018 को राहुल गुप्ता की दुकान में चोरी के मामले में मनोज कश्यप को जेल भेजा गया

-23 जनवरी 2018 को अवतार सिंह की दुकान में चोरी भी मनोज कश्यप ने की थी

-23 मार्च 2018 को एसआई अनुज कुमार ने मुठभेड़ में विकास को गिरफ्तार किया, इसमें मनोज कश्यप और सतीश फरार हो गए थे

-7 मई 2018 को बस अड्डा से कार में बैंक मैनेजर सुशील कुमार को लिफ्ट देकर भमौरा में लूट के मामले में मनोज कश्यप फरार चल रहा था

-28 मई 2018 को मनोज कश्यप ने अपने बहनोई पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी एनसीआर दर्ज की गई थी