कानपुर। मशहूर नॉवेल लेखक जाॅर्ज आर मार्टिन आज के दिन यानी कि 20 सितंबर को पूरे 70 वर्ष के हो गए हैं। अमेरिकी नॉवेलिस्ट जाॅर्ज रेमंड रिचर्ड मार्टिन का जन्म 20 सितंबर, 1948 को अमेरिका के न्यू जर्सी के बायोन में हुआ था। उनके पिता का नाम लोंगशोरमैन रेमंड कॉलिन्स मार्टिन और मां का नाम मार्गरेट ब्रैडी मार्टिन है। जाॅर्ज ने काल्पनिक, खतरनाक और विज्ञान से जुड़ी कई किताबें लिखी हैं। इसके साथ ही वह स्क्रीन लेखक और टीवी सीरीज के निर्माता भी हैं।

कुल आठ सीरीज हैं नॉवेल की
मशहूर टीवी सीरीज में से एक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को जाॅर्ज ने ही लिखा है। यह टीवी सीरीज जॉर्ज आर आर मार्टिन की फिक्शनल नॉवेल की सीरीज 'अ साँग ऑफ आइस एंड फायर' पर आधारित है। इस नॉवेल की कुल आठ सीरीज हैं, जिसमें से अब तक टीवी पर छह सीरीज को दिखाया जा चुका है। इस सीरीज का पहला एपिसोड 17 अप्रैल, 2011 को 'एचबीओ' चैनल पर दिखाया गया था। इसके अलावा, इस सीरीज का छठा सत्र 24 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था, जो अब तक टीवी पर दिखाया जाता है। गेम ऑफ थ्रोन्स में जॉर्ज आर आर मार्टिन ने लोगों को समकालीन फंतासी की तुलना में एक ऐतिहासिक फिक्शन दिखाने की कोशिश की है। इसमें जादू और टोना पर कम जोर देकर लड़ाई, राजनीतिक साजिश और पात्रों पर अधिक जोर दिया गया है।

ये किताब भी उन्होंने लिखी
'अ साँग ऑफ आइस एंड फायर' या 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अलावा 'द विंड्स ऑफ विंटर', 'फायर एंड ब्लड', अ डांस विथ ड्रैगन्स', 'द वर्ल्ड ऑफ आइस एंड फायर', 'अ क्लैश ऑफ किंग्स', 'डाईंग ऑफ द लाइट', 'सैंड किंग्स', 'द स्वोर्ण स्वर्ड', 'द आइस ड्रैगन', 'द प्रिंसेस एंड द क्वीन', 'द रोग किंग', सॉंग्स फॉर स्टार एंड शैडोज आदि जैसी मशहूर किताबें भी जाॅर्ज आर मार्टिन ने ही लिखीं हैं। बता दें कि इन्हें इनकी काबिलियत के लिए अमेरिका में अब तक 20 से अधिक अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है।

लंदन : फेसबुक का पासवर्ड न बताने के चलते एक व्यक्ति को 14 महीने की जेल

यूके संसद के सिक्यूरिटी बैरियर से टकराई कार, आतंकी हमले के शक में ड्राइवर गिरफ्तार

International News inextlive from World News Desk