बर्लिन के किलर नर्स ने कीं 97 और हत्याएं

जर्मनी की राजधानी बर्लिन के फेमस ओल्डेनबर्ग अस्पताल में काम करने वाले मेल नर्स नील्स होगेल पर एक स्थानीय अदालत ने 97 और हत्याओं में लिप्त रहने का आरोप तय किया है। आपको बता दें कि नील्स पहले से ही दो हत्याओं और हत्या की कोशिश के केस मे जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। नए मामले में कोर्ट ने उस पर 97 और हत्याएं करने का आरोप तय किया है।

 

करीब 7 सालों में इतने मरीजों को उतारा मौत के घाट

नील्स पर नए आरोप उत्तर पश्चिमी जर्मनी के ओल्डनबर्ग शहर के अस्पताल में 35 और डेलमेंहास्र्ट अस्पताल में 62 मरीजों की मौत से संबंधित हैं। वह 1999 से 2002 के बीच ओल्डनबर्ग जबकि 2003 से 2005 के बीच डेलमेंहास्र्ट के अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत था। नील्स का मामला पिछले साल सामने आया था। जांच अधिकारियों ने तभी आशंका जताई थी कि नील्स करीब सौ मरीजों की हत्या में शामिल हो सकता है। मामले की जांच कर रही टीम ने नील्स के दोनों अस्पताल में काम करने के दौरान मरीजों की मौत से जुड़े सभी दस्तावेजों की पड़ताल की और वो इस डिसीजन पर पहुंचे कि उन सभी मरीजों की मौत में इसी नर्स का हाथ रहा है।

Crime News inextlive from Crime News Desk