नया रिकॉर्ड

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए जूनियर हॉकी वलर्ड कप को जर्मनी ने अपने नाम किया. जमर्नी ने वलर्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली फ्रांस को हराया. जमर्ना ने फ्रांस को 5-2 से हराकर वलर्ड कप अपने नाम किया. जमर्नी ने छठी बार जूनियर हॉकी वलर्ड कप जीतकर एक नया ही रिकॉर्ड बना दिया है, साथ ही उसने लगातार दूसरी बार जूनियर हॉकी वलर्ड कप को जीता.  

निकलस की हैट्रिक

जमर्नी को वलर्ड कप जीताने में एहम रोल रहा निकसल विलेन का. निकलस ने पहले हाफ में एक गोल जड़कर टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई. उसके बाद खेल के दूसरे हाफ में उन्होंने लगातार 44वें और 46 वें मिनट में दो जड़कर जमर्नी को बढत दिला दी. जमर्नी की ओर से शानदार तालमेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 60 वें मिनट में गोमाल ने टीम के लिए चौथा गोल जड़ा और उसके ठीक आठ मिनट बाद ही आखिरी रिबाउंड रूर ने टीम के लिए 5वां गोल जड़ा.

फ्रांस बदलने वाला था इतिहास

पहले हाफ में टक्करी का खेल दिखाते हुए फ्रांस ने स्कोर को 1-1 की बराबरी पर रखा. वहीं 40 वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर रिबाउंड शाट पर गोल करके फ्रांस ने अपनी बढत बना ली. उस समय ऐसा लगने लगा की ये टीम जीत दर्ज कर हॉकी के गोल्डन पन्नों पर एक नयी कहानी लिखने वाली है पर निकलस की हैट्रिक ने फ्रांस के सारे सपने तोड़ दिए और जमर्नी ने लगातार दूसरी बार जूनियर हॉकी वलर्ड कप को अपने नाम किया.

Hindi news from Sports news desk, inextlive