इसके लिए पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा शुरू की गई है। स्टूडेंट्स को स्क्रीन पर स्टेट के सभी मेडिकल कॉलेजेस का स्टेटस मिलता रहेगा और वो अपनी पसंद का कॉलेज लॉक कर सकेंगे। सेम डे ही अलॉटमेंट लेटर भी इश्यू कर दिया जाएगा.

चार centres होंगे

काउंसिलिलिंग के लिए स्टेट में चार सेंटर बनाए गए हैं। इनमें सिटी के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अलावा कानपुर, इलाहाबाद, मेरठ और एसजीपीजीआई लखनऊ शामिल है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के काउंसिलिंग इंचार्ज डॉक्टर आरपी शर्मा होंगे। डॉ। शर्मा के मुताबिक, जिन मेडिकल कॉलेजेस में टेली मेडिसिन की फैसिलिटी है, उन्हीं को काउंसिलिंग सेंटर बनाया गया है। काउंसिलिंग 13 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रस्तावित है।

GSVM में बढ़ेंगी seats

जीएसवीम में एमबीबीएस में 190 सीट्स हैं। कॉलेज की ओर से सीट्स बढ़ाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को प्रपोजल भेजा गया है। कॉलेज प्रिंसिपल आनंद स्वरूप ने बताया कि सीट्स बढ़ाकर 250 किए जाने का प्रपोजल है। हालांकि अब तक एमसीआई की ओर से अभी तक कोई डिसिजन नहीं हुआ है.