-आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ की तरफ से आयोजित होगा 'पाथवे- हाऊ टू चूज अ राइट कॅरियर'

-10 वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के सवालों का आई नेक्स्ट एक्सपटर््स देंगे जवाब

GORAKHPUR: दसवीं पास करने के बाद अक्सर स्टूडेंट्स के मन में कॅरियर को लेकर में कई सवाल उठते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब के लिए आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ शुरू कर रहा है 'पाथवे- हाऊ टू चूज अ राइट कॅरियर'। इस इवेंट में न सिर्फ स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। बल्कि उनके पैरेंट्स भी आई नेक्स्ट एक्सप‌र्ट्स से सवाल कर सकते हैं।

सुलझेगी मन की गुत्थी

स्टूडेंट्स के फ्यूचर को लेकर संजीदा आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ स्टूडेंट्स का बराबर मार्गदर्शन करता आ रहा है। इसी कड़ी में चाहे मेडिकल फील्ड में कॅरियर बनाना हो या फिर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में। इसके लिए होने वाली तैयारियों से जुड़े सवालों के जवाब किस तरह से तैयारी करें आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ के एक्सप‌र्ट्स देंगे। इस इवेंट में 10वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। यह इवेंट सिटी के डिफरेंट स्कूल्स में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सवालों के जवाब आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ के काउंसलर रविरंजन मिश्रा और गुंजन शर्मा होंगे।

इन स्कूलों में होगा इवेंट

- डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिछिया में 7 मई की सुबह 9 से 10 बजे तक।

- जेपी एजुकेशन, गोरखनाथ में 9 मई की सुबह 9 से 10 बजे तक

- आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल, देवरिया रोड में 10 मई की सुबह 9 से 10 बजे तक।