95 फीसदी तक लोन:

बैंक ऑफ बड़ौदा समेत पब्िलक सेक्टर की कई बैंको ने एक डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इसमें 100 रुपये से 10,000 रुपये प्रतिमाह जमा कर एकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। इसमें उपभोक्ता निश्िचत राशि से डेढ़ गुना अधिक रकम हर महीने जमा कर सकते हैं। इस एकाउंट पर जरूरत के समय 95 फीसदी तक लोन ले सकेंगे।

नोट का ऑप्शन:

इंडसंड जैसी प्राइवेट बैंक इन दिनों एटीएम पर  100, 500 और 1000 रुपये निकालने का विकल्प विकल्प दे रहे हैं। इस दौरान मशीन आपसे कितने का नोट निकालना पूछेगी। ऐसे में आप जो अंक डालेंगे उसी के नोट बाहर आएंगे।

बैंक ऑफर्स: atm पर पर्सनल लोन तो क्रेडिट कार्ड पर पाएं 1 करोड़ रुपये तक का इंश्‍योरेंस

1 मिनट में पर्सनल लोन:

एचडीएफसी बैंक अपने एटीएम पर कस्टमर्स को 10 में पर्सनल लोन दे रही हैं। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए कस्टमर्स को एटीएम में अपना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस दौरान पर्सनल लोन की एप्लीकेशन प्रोसेस होने के बाद एक मिनट के अंदर पर्सनल लोन का मिल जाएगा।

ताज होटल की मेंबरशिप:

एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर्स को Regalia क्रेडिट कार्ड पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का फायदा दे रही हैं। यह लाभ करीब 1 करोड़ रुपये तक का होगा। इतना ही नहीं ताज ग्रुप के होटल की मेंबरशिप भी मिलेगी। इसके अलावा विस्तार एयरलाइंस से ट्रैवल करने का मौका भी मिलेगा।

बैंक ऑफर्स: atm पर पर्सनल लोन तो क्रेडिट कार्ड पर पाएं 1 करोड़ रुपये तक का इंश्‍योरेंस

क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन:

आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा भी अपने कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। इसमें किसी खास डॉक्युमेंटशन की जरूरत भी नहीं है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर्स को 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 5 साल तक के रिपेमेंट पीरियड के साथ दे रही हैं।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk