शुभ मुहूर्त में ही करें खरीदारी

धनतेरस पर की जाने वाले खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि यदि जातक अपनी राशि के मुताबिक खरीदारी करें तो न सिर्फ वह वस्तु भाग्यशाली साबित होती है, बल्कि अन्य कार्यों में भी शुभ योग बन जाते है। यह जरूरी नहीं कि धनतेरस पर महंगी वस्तु ही खरीदी जाए बल्कि अपनी क्षमता के मुताबिक राशि के लिए खरीदी जाने वाली वस्तु लाभ देती है। इस बार शुभ-लाभ का यह त्यौहार एक नवंबर को मनाया जाएगा।

बन रहा है महासंयोग

ज्योतिषाचार्य पं। राजकुमार शर्मा बताते हैं कि इस बार धनतेरस पर अमृत योग बन रहा है। इससे पूर्व यह योग पांच नवंबर 1999 को बना था। धनतेरस पर शुक्रवार को दिन हस्त नक्षत्र पर चंद्रमा होने के कारण यह अद्भुत संयोग बना है। वहीं ज्योतिषाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा की माने तो धनतेरस स्वाति नक्षत्र में पड़ रहा है, जो काफी शुभ माना जाता है। शुक्रवार को ही भगवती लक्ष्मी का प्राकट्य दिवस है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस शुभ अवसर पर सोना, चांदी, बिजली के उपकरण, बर्तन खरीदने से खुशहाली में वृद्धि होती है। इस दिन शुद्ध धातु खरीदना लाभप्रद रहेगा वहीं भविष्य में स्थाई रहने वाली वस्तुओं की खरीदारी काफी शुभ रहेगी।

शुभ मुहूर्त का समय

वैसे तो इन तमाम वस्तुओं को खरीदने के लिए सुबह 9:34 से रात के 12 बजे तक समय शुभ शुभ ही है। फिर भी दोपहर 1.00 से 2.30 बजे, 3.30 से 4.30 तथा शाम 6.15 से 8.30 बजे तक खरीदारी के लिए काफी शुभ रहेगा। वहीं शाम 6.40 से 8.30 बजे तक महाप्रदोष काल रहेगा। इस समय के मध्य दीपदान से मनुष्य को अल्प मृत्यु का भय नहीं सताता। यमराज को प्रसन्न करने के लिए यह एक विशेष मुहुर्त है। दीपदान करते हुए यमराज को प्रणाम करके यम पाश से मुक्ति हो, बोलना शुभ रहेगा।

फिर करें सोमवार को खरीदारी

ज्योतिषाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि अगर कोई भी किसी भी कारणवश खरीदारी नहीं कर सका है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप सभी सोमवार को अपनी मनपसंद का सामान खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप सोमवार को भी खरीदारी नहीं कर सके तो मंगलवार को बिल्कुल भी खरीदारी न करें, क्योंकि ये दिन खरीदारी के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं है।

आएगी खुशहाली

इस बार की धनतेरस और दिवाली सभी राशि के जातकों के लिए खुशहाली लेकर आ रही है। ज्योतिष के जानकार मानकर चल रहे हैं कि लोगों को नवंबर और दिसंबर माह में महंगाई से भी राहत मिल सकती है। ज्योतिष के अनुसार ऐसे योग बन रहे हैं कि लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिलेगी।

राशि देख कर सकते हैं खरीददारी

मेष : इन राशि वालों को फ्रिज, प्रेस, सोने की वस्तु, ताम्र पात्र खरीदना शुभ रहेगा।

वृष : चांदी के बर्तन, स्टील के बर्तन, मोटर साइकिल, कार आदि।

मिथुन : सोना, तांबे की धातु, सप्त धान्य, टेलीविजन, पीतल की परात आदि।

कर्क : चांदी के लक्ष्मी-गणेश, कार, फोन, सभी तरह के बिजली के उपकरण, सफेद वस्त्र आदि।

सिंह : लोहा, कार, मोटर साईकिल, प्रेशर कूकर, ताम्र पात्र।

कन्या : चांदी की चम्मच व बर्तन, प्रेशर कूकर, फोन, टीवी, फ्रिज आदि।

तुला : चांदी के गणेश-लक्ष्मी, सोना, वाशिंग मशीन, सप्त धान्य, स्टील की परात, भगौना।

वृश्चिक : सोना, कार, प्रेस, एलसीडी, टीवी।

धनु : विशेष रूप से सोना व वस्त्र आदि खरीदें।

मकर : घड़ी, स्टील की चम्मच, पीतल का भगौना, कार, अलमारी।

कुम्भ : कार, मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर, एसी, बिजली के उपकरण आदि।

मीन : सोना, चांदी, मोती, सप्त धान्य, गिलोय, पीतल की बाल्टी खरीदना शुभ रहेगा।