जी’फाइव ब्रांड नाम से मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी जी’फाइव ने कहा है कि उसकी अगले माह तक इंडियन मार्केट में टेबलेट कंप्यूटर लाने की योजना है. कंपनी के मुताबिक उसके टेबलेट कंप्यूटर की साइज नार्मल टेबलेट कंप्यूटर के जितनी होगी और वह नार्मल कंप्यूटर की तरह ही काम करेगा.

हालांकि उसकी कीमत आई पैड और बाकी टेबलेट़स के कंपरीजन में कहीं कम होगी. पहले कंपनी की योजना जून एंड तक 10,000 रुपए से कम कीमत वाले एंड्रायड एवं विंडोस साफ्टवेयर बेस्ड टेबलेट कंप्यूटर मार्केट में उतारने की थी.

किंगटेक इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्षित पाठक का कहना है िक टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और कंपनी की कोशिश उसके एकॉर्डिंग प्रोडक्ट लांच करने की है. नेक्स्ट मन्थ के अन्दर दो टेबलेट कंप्यूटर जिनकी कीमत 10,000 रुपए के आस-पास होगी लांच किए जाएंगे.

किंगटेक इलेक्ट्रानिक्स भारतीय कंपनी जी’फाइव इंटरनेशनल के ओनरशिप वाली कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में मल्टीमीडिया और गेमिंग सेक्शन वाले चार नए मोबाइल हैंडसेट पेश किए हैं.

जी फाइव के टेबलेट मार्केट में आने के बाद टेबलेट बनाने वाली कंपनियों के बीच प्राइस वार की उम्मीद की जा रही है. जिसका फायदा आम कंज्यूमर को मिल सकता है.