अकरा में भीषण अग्निकांड

घाना की राजधानी अकरा में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में कम से कम 96 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉइटर्स के मुताबिक लगातार बारिश बाढ़ और इस अग्निकांड के बाद घाना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 पहुंच गई है. अग्निकांड में मरने वालों में अधिकांश वे लोग थे जिन्होंने क्षेत्र में हो रही बारिश से बचने के लिए स्टेशन की शरण ली थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार आग स्टेशन के पास खड़ी एक लॉरी टर्मिनल में लगी, जिसके यह स्टेशन तक पहुंच गई।

टूट गईं खिड़कियां

यहां हुए विस्फोट से आग ने आस-पास की बिल्डिंगों को अपनी चपेट में ले लिया। घाना फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता बिल्ली अनाग्लेट ने कहा कि कर्मियों को गुरुवार तड़के भी मौके से शव मिल रहे थे। आसपास रहने वालों का कहना है कि मूसलधार वर्षा और बाढ़ के चलते काफी लोगों ने स्टेशन पर शरण ले रखी थी। घटनास्थल के पास में ही रहने वाले माइकल प्लेंज ने बताया कि विस्फोट के समय कई लोग शेड के नीचे थे और वे उस विस्फोट की चपेट में आ गए। फायरब्रिगेड कर्मी सुबह भी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे। इसके साथ ही पुलिस, सेना और आपातकालीन क्रू भी मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंच गए थे।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk