Model road के नाली की दीवार में सामने आया गड़बड़झाला

Chief engineer ने धांधली पकड़ने के बाद काम रोका, जांच को बनाई team

नीचे पतली और ऊपर मोटी बनाई जा रही थी नाले की दीवार

ALLAHABAD: सड़क बनाना हो या नाले का निर्माण, नगर निगम के ठेकेदार निर्धारित मानकों से खिलवाड़ किए बगैर रह ही नहीं सकते। कुछ ऐसा ही गेम नगर निगम की ओर से बनवाए जा रहे शहर के पहले मॉडल रोड पर चल रहा था। इसे नगर निगम के ही चीफ इंजीनियर सतीश कुमार ने पकड़ा और काम रोकने के साथ ही जांच का आदेश दिया है।

तीन करोड़ की लागत से निर्माण

नगर निगम की अवस्थापना निधि से पुराने शहर के हटिया पुलिस बूथ से कटघर चौराहा तक करीब सात सौ मीटर लंबी रोड को मॉडल रोड बनाया जा रहा है। इस पर करीब तीन करोड़ रुपया खर्च होना है। करीब डेढ़ करोड़ रुपया अंडर ग्राउंड लाइटिंग और ट्रांसफार्मर आदि पर खर्च होना है। मॉडल रोड एडीए द्वारा बनाए जा चुके मॉडल रोडों को टक्कर देगा। यहां रोड के बीच में डिवाइडर होगा, रोड साइड दोनों तरफ चमचमाती बिजली होगी। बिजली, पानी व फोन लाइन अंडर ग्राउण्ड दौड़ाई जाएगी।

नहीं हो रहा मानकों का पालन

मॉडल रोड बनाने का काम शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से रोड के दोनों तरफ नाला बनाया जा रहा है। नगर निगम ने नाले की दीवार नीचे 23 सेंटीमीटर चौड़ी और ऊपर 15 सेंटीमीटर चौड़ी बनाने का मानक निर्धारित किया है। लेकिन इस मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले चीफ इंजीनियर सतीश कुमार ने नाला निर्माण का निरीक्षण किया तो निर्माण में लापरवाही सामने आई।

बनाई चार अधिकारियों की टीम

नीचे की दीवार जो मोटी होनी चाहिए थी, पतली थी। हालांकि वह ऊपर से ठीक लग रही थी, क्योंकि ऊपर उसकी साइज मानक के अनुसार कर दी गई थी। नाले की दीवार निर्माण में सामग्री बचाकर मोटा खेल किया जा रहा था। चीफ इंजीनियर ने अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए काम रोक दिया। जांच के लिए चार अधिकारियों की टीम बनाई गई है। उन्हें जांच कर रिपोर्ट सौंपनी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।