- गीडा के सेक्टर सात में शिफ्ट होगा गीडा ऑफिस

- कर्मचारियों, आवंटियों को होगी सहूलियत, नहीं लगाना पड़ेगा शहर का चक्कर

GORAKHPUR:

गीडा के किसी अधिकारी से मुलाकात करने या प्राधिकरण से जुड़ी समस्या की शिकायत के लिए आवंटियों को अब शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसी साल दिसंबर में गोरखपुर स्थित गीडा ऑफिस, गीडा के ही सेक्टर सात में शिफ्ट हो जाएगा। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस सात करोड़ तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस ऑफिस का कार्य कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने शुरू कर दिया है। दो मंजिला इस ऑफिस में कर्मचारियों सहित पब्लिक के लिए कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।

15 हजार से अधिक लोगों को फायदा गीडा ऑफिस गीडा में बन जाने से लगभग 15 हजार लोगों को लाभ होगा। इसमें लगभग 10 हजार ऐसे लोग हैं जो गीडा एरिया में आवास बनाना चाहते हैं और उनको नक्शा पास करने के लिए गोरखपुर स्थित गीडा ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। ऑफिस गीडा में ही शिफ्ट हो जाने के बाद उनको नक्शा पास कराने के लिए गीडा में ही आना होगा। वहीं गीडा के ऐसे 3200 आवंटी हैं जिन्हें गीडा से संबंधित प्रॉब्लम या कार्य को लेकर परमिशन या कंप्लेन के लिए गोरखपुर आना पड़ता है। गीडा में ऑफिस होने से उन्हें भी काफी सहूलियत हो जाएगी। जिम्मेदारों ने कार्यदायी संस्था को बोला है कि हर अगले 15 दिन के कार्य की पहले रिपोर्ट बतानी होगी कि आगे क्या कार्य होना है। कार्य में ढिलाई या मानक का उल्लंघन ना हो इसके लिए गीडा के प्रबंधक पर्यवेक्षण योगेंद्र कुमार इस कार्य की निगरानी करेंगे।

फैक्ट फाइल

यहां होगा नया ऑफिस - डेंटल कॉलेज के बगल से जाने वाले रास्ते से सेक्टर सात ग्राम बड़गहा

लागत- सात करोड़ तीन लाख रुपए

कार्यदायी संस्था- सीएंडडीएस

भवन का नाम- प्रशासनिक भवन

भवन का स्वरूप- ग्राउंड फ्लोर और फ‌र्स्ट फ्लोर

भवन में क्या होगा- बैंक, पार्किंग व कैंटीन

पूरा होगा- नवंबर 2017

ऑफिस शिफ्ट- दिसंबर 2017

वर्जन

ऑफिस निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवंबर में कार्य पूरा हो जाएगा और दिसंबर में आफिस शिफ्ट करने की तैयारी है।

- हर्षिता माथुर, सीईओ, गीडा