इलाहाबाद जंक्शन पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और ब्रेस्ट फीडिंग रूम का शुभारंभ

ALLAHABAD: सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली जिन समस्याओं के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं होती थी। एनसीआर इलाहाबाद मंडल ने कमला ग्राम विकास संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क, और एनसीआर महिला कल्याण संगठन की मदद से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्हीं समस्याओं को दूर करने का गिफ्ट दिया है। इसके तहत इलाहाबाद जंक्शन के महिला प्रतिक्षालय में एनसीआर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चौहान ने सैनिटरी पैड ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन और ब्रेस्ट फीडिंग रूम का उद्घाटन किया।

अब नहीं होगी कोई परेशानी

एनसीआर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चौहान ने कहा कि इलाहाबाद मंडल से गुजरने वाली और सफर की शुरुआत करने वाली महिलाओं को अब विशेष परिस्थितियों में परेशान नहीं होना पड़ेगा। सैनिटरी नैपकिन की ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन से महिला यात्रियों के साथ ही महिला कर्मचारियों में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। ब्रेस्ट फीडिंग रूम में महिलाएं आराम से बैठ कर बच्चों को दुग्ध पान करा सकेंगी। इस दौरान डीआरएम इलाहाबाद संजय कुमार पंकज, इलाहाबाद मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती तनुजा पंकज, एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी, सीनियर डीसीएम बृजेश मिश्रा, स्टेशन डायरेक्टर पीके शर्मा, जीआरपी इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सीटीआई डोरी लाल शर्मा, चाइल्ड लाइन के शिवेंद्र सिंह, शबनम, अमरेश साहू, भावना, रघुनाथ राय आदि मौजूद रहे।