नवरात्र

कन्या पूजन के लिए बाजार भी हो गया तैयार

उपहार में छिपी है 'देवियों' की खुशी

- बाजार में आया हर वैरायटी का सामान

- अष्टमी पूजन के लिए तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

आई स्पेशल

मेरठ। नवरात्र में कंजक पूजन को लेकर बाजार में उपहार सज चुके हैं। बाजार में उपहार की हर रेंज उपलब्ध है। इस सीजन में गिफ्ट गैलरीज पर सबसे अधिक वैरायटी है। इनकी खासियत यह है कि इनमें खिलौने से लेकर आकर्षक स्वीट्स तक शामिल हैं। गिफ्ट पैक्स में चिप्स, चाकलेट, प्लास्टिक डपली व म्यूजिकल गेम्स शामिल हैं।

शुरू हो गई है बिक्री

कंजक पूजन में दिए जाने वाले गिफ्ट की बिक्री तेज हो गई है। सदर बाजार स्थित पूजा शॉपिंग सेंटर संचालक राजीव कुमार ने बताया कि कंजकों के लिए थालियां, कटोरी, टिफिन, चुनरी, श्रृंगार का सामान काफी बिक रहा है। इसकेअलावा प्लेट्स 10 से 40 रुपए तक बिक रही है। वहीं टिफिन 20 रुपए, कटोरी 10 रुपए और माता की चुनरी 5 से 50 रुपए में उपलब्ध है।

क्वालिटी अनुसार पैक

शहर में सेंट्रल मार्केट, सदर बाजार, आबूलेन, रजबन आदि विभिन्न मार्केट में विभिन्न क्वालिटी के स्पेशल पैक आए हुए हैं। छिपी टैंक स्थित बंसल गिफ्ट गैलरी संचालक अजय ने बताया कि इस बार ऐसे पैक आए हैं जिसे बच्चे कई दिन तक एंज्वाय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्वालिंटी व क्वांटिटी के मुताबिक इन गिफ्ट पैक्स के दाम पांच रुपए से शुरू होकर 150 रुपए तक हैं।

वहीं आबूलेन स्थित जैन शॉपिंग सेंटर संचालक मुनीश जैन ने बताया कि कंजक पूजन के दौरान ज्योमेट्री पैक, कलर पैक, लंच बाक्स, पेंसिल बाक्स, सुगंधित कलर व रबर पैक की मांग बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इनके दाम 10 रुपए से लकर 40 रुपए तक है। सेंट्रल मार्केट के सुनिधि गिफ्ट गैलरी एंड बर्तन वाले सुनील सिंह ने बताया कि कंजक पूजन के लिए इस बार स्माल प्लेट की मांग अधिक है। इनकी कीमत 40 रुपए दर्जन से लेकर 100 रुपए तक है। इसके अलावा कटोरी व कप सेट की भी खूब मांग है।

कर ली है हमने तैयारी

मैनें इस बार कन्या जिमाने के लिए टिफिन विद् ट्वाय पैक लिया है। बच्चों को इस तरह के नए उपहार दो तो उन्हें खुशी मिलती है।

-ज्योति

मैं हर बार कुछ ऐसा लेती हूं जो बच्चों के काम आ सके। इसलिए मैनें इस बार भी उनके लिए पेंसिल बॉक्स और टिफिन लिए है।

-सरला

मैनें तो प्लेट और ट्वॉज लिए है, बच्चों को ट्वॉय बहुत पसंद आते हैं। इसलिए मैनें इस बार कंजक पर ट्वाएज देने की सोची है।

-रेनू