भारतीय बाजार में पकड़

जी हां अब इधर साल 2015 में भारत में सक्रिय चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कपंनियां अपनी राहें बदल रही हैं. अब वे इन दिनों भारत में एक मजबूत जगह बना चुकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग और एचटीसी की राह पर चल रही हैं, क्योंकि अभी एचटीसी ने अपनी बाजार में अपनी विरोधी कोरियाई कंपनी को मात देने के लिए भारत में ही स्मार्टफोन बनाना शुरू किया है। सूत्रों की माने तो अब ये दोनों ही कंपनियां मेक इन इंडिया वाले प्लान के तहत यहां पर अपना बिजनेस जमाने में लगी हैं. इन दोनों ही कंपनियों का मानना है कि इससे भारतीय बाजार के साथ भारतीय उपभोक्ताओ के बीच भी उनकी अच्छी पकड़ बनेगी। इतना ही नहीं यहां पर लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और लोगों को स्मार्टफोन के फीचर्स पर भी भरोसा होगा।

मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहल

इस संबंध में गार्टनर प्रिंसिपल एनालिस्ट अंशुल गुप्ता के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन का बाजार इस साल करीब 40% ऊपर उठा है। ऐसे में अब सैमसंग और एचटीसी को देखते हुए जियोनी, एरिक्शन औरफॉक्सकॉन जैसी दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां भी भारत में अपने प्रोडक्ट तैयार करने की कोशिश में हैं। इसी क्रम में आईफोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन महाराष्ट्र मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहल भी शुरू कर दी है। इसके लिए हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से कंपनी की बातचीत कर रही है। वहीं इस संबंध में महाराष्ट्र के इंडस्ट्रीज मिनिस्टर सुभाष देसाई का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए कंपनी यहां पर लोकेशन तलाश रही है। ऐसे में लोगों का मानना है कि आईफोन जैसे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में लगने से यहां पर हो सकता इनकी कीमत में भी कमी आए।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk