ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि ये फिजिकल होम बटन सरीखे फीचर वाला अपने आप में पहला डिवाइस होगा, जिसमें यूजर को फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि जियोनी ने पिछले महीने ही भारत में 17,999 रुपये की कीमत पर मैराथन M5 को लॉन्च किया था। अब इसके बाद ये बात पूरी तरह से साफ नहीं है कि कंपनी भारत में अपने प्राइज को फिर से रिवाइव करेगी या नहीं।   

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
अब अगर बात फोन के स्पेसिफिकेशंस की करें तो सामने आता है कि मैराथन M5 प्लस पर 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6 इंच का अमोल्डेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसके डिस्प्ले पर सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।

मेमोरी मिलेगी ऐसा
इसके बाद फोन को पावर देगा 3GB रैम के साथ 1.3 GHz ऑक्टा कोर CPU। फोन पर स्टोरेज की बात करें तो इसपर 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक और भी बढ़ाया जा सकेगा। फोन 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर रन करेगा।

कैमरे पर एक नजर
अब बात करें कैमरे की तो फोन पर 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसपर 5020 mAh की बैट्री दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसको 2 घंटे से कम समय में 100 प्रतिशत चार्ज कर लिया जाएगा।

एक नजर यहां भी

Model

Gionee Marathon M5 Plus

Sim


Nano-SIM

Display

6 inch AMOLED Display with 1080x1920 pixels resolution

Memory

64GB Internal memory, 3 GB RAM

Connectivity

WiFi, Bluetooth, GPS, NFC

Camera

13 megapixel rear camera and 5 megapixel front camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1.3 GHz octa core CPU

GPU

-

Battery

5020 mAh battery

Price

25,500 Rs/-  

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk