मुंबई (मिड-डे)। Apple प्रोडक्ट्स की मांग बाजार में सबसे अधिक हैं लेकिन वास्तव में यह महंगे होते हैं और इन्हें मेन्टेन करना काफी मुश्किल होता है। अगर एप्पल के प्रोडक्ट्स किसी तरह से खराब हो जाएं तो उन्हें बनवाने में यूजर्स को काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। एक लड़की सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब तरीके के साथ उभरी, उसके नुस्खे अपनी जेब को ढीली होने से बचा सकते हैं। दरअसल, उस लड़की ने बिना किसी नुकसान के अपने टैलेंट से आईपाॅड को कान की बाली बना लिया है और उसका नाम 'एयररिंग' रख दिया है। एयररिंग का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय का बन गया है।

कई लोगों ने देखा वीडियो
वर्जीनिया की रहने वाली 22 साल की गैब्रिएल रीली किसी भी तरह से अपने एयरपॉड को खोना नहीं चाहती थी, इसलिए उसने इससे बचने लिए अपने एयरपॉड्स को कान की बाली में बदल दिया। गैब्रिएल ने अपने एयररिंग को पहनने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्विटर पर इस वीडियो को 3.4 मिलियन लोगों ने देखा है। दरअसल, इससे पहले गैब्रिएल की बिल्ली ने उसका पुराना इयरफोन चबाकर खराब कर दिया था। इस बार वह अपने नए और महंगे आईपॉड को खोना नहीं चाहती थी, इसलिए उसने अपने एयरपॉड्स को कान की बाली में तब्दील कर लिया। लड़की के पास एक चेन नेकलेस है, जिसे एयरपॉड को कनेक्ट करने में इस्तेमाल किया जाता है। सोशल मीडिया पर गैब्रिएल का इयररिंग काफी पॉपुलर हो गया है, अब वह उन्हें 1421 रुपये में बेच रही है।

 

International News inextlive from World News Desk