- शव का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। ट्रायका का विसरा किया गया सुरक्षित

BAREILLY:

थाना इज्जतनगर के अब्दुलापुर में हुई लड़की संदिग्ध मौत के कारणों का पता संडे को नहीं चल सका। पुलिस द्वारा जलती चिता से उठाकर लाई गया अधजला शव में बॉडी के ज्यादातर महत्वपूर्ण हिस्से जलकर खाक हो गए थे। शव में केवल ट्रायका यानि गले के बचे हुए अंश को प्रिजर्व कर लिया गया है। जिसे जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। जिसके बाद मौत के संभावित कारणों का पता लगने की संभावना है। गौरतलब है कि सैटरडे दोपहर अब्दुल्लापुर में पिता के साथ रह रही की बेटी अंजलि का शव लटकता हुआ पाया गया था। जिसकी शादी पिता सूरजपाल जबरदस्ती कर रहा था। जबकि अंजलि शादी नहीं करना चाहती थी। शव को आनन फानन में ग्रामीणों ने चिता के हवाले कर दिया था। लेकिन मां द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव को निकाल लिया था।

बिलख कर रोई मां

पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शव को देखने लिए बिथरी चैनपुर और अब्दुल्लापुर के निवासियों की भीड़ लगी रही। दोपहर करीब 1 बजे पीएम पहुंची मां बिलख कर रोने लगी। छटपटाते हुए मां ने अंजलि को कई बार पुकारा। हृदय विदारक मंजर देख साथ आए ग्रामीण और महिलाओं की आंखों में भी आंसू उमड़ आए। मां ने बिना किसी पर आरोप लगाए बेटी को वापस लौटाने को कहा। वहीं, उसके अन्य भाई बहन भी अंजलि की एक झलक देखने के लिए तरसते रहे। बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल से चाचा को पूछताछ के लिए लेकर आई थी। लेकिन पूछताछ के दौरान कोई अहम जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।