आक्रोशित ग्रामीणों ने पइंसा थाने का किया घेराव

रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को पुलिस भेजी जेल

KAUSHAMBI(10Oct, JNN): पइंसा थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा गांव में शनिवार की सुबह एक बच्ची की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीण चालक को पकड़कर पिटाई करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। आक्रोशित ग्रामीण थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। थाने पर पक्षों की पंचायत के बाद भी कोई फैसला नहीं हो सका। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।

बालू लेकर आया था

सैनी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ेपुर निवासी छोरीलाल की शादी पइंसा थाना क्षेत्र के नंदा का पुरा के मजरा ठोन गांव निवासी चंद्रपाल के घर हुई थी। एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी डेढ़ वर्षीय बेटी अंकुश के साथ मायके गई थी। शनिवार को वह अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। चंद्रपाल भवन निर्माण करा रहे थे। इसी बीच फतेहपुर के धाता क्षेत्र का एक ट्रैक्टर चालक बालू लेकर उसके घर आया था। आधी बालू उतारने के बाद चालक ट्रैक्टर को पीछे कर रहा था। उसी समय अचानक खेल रही अंकुश ट्रैक्टर के पीछ चली गई। ट्राली का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। परिवार के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और मारने-पीटने लगे। किसी ने इसकी जानकारी पइंसा पुलिस को दे दी। थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से छुड़ाकर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। उधर ग्रामीणों ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर लिए। मामले को लेकर घंटों थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौते की पंचायत चली। दोपहर बाद भी दोनों पक्षों में कोई बात नहीं बनी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।