Exam देने जा रही थी

नुसरत (परिवर्तित नाम) रेलवे जंक्शन के पास रहती है। वह बरेली कालेज में बीए फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट है। ट्यूजडे को वह एग्जाम देने के लिए इस्लामियां कॉलेज जाने को घर से सुबह 5:30 बजे निकली थी। उसने जंक्शन के बाहर से ऑटो पकड़ा। ऑटो में चार युवक पहले से ही बैठे हुए थे।

शक होने पर विरोध

अयूब खां चौराहा के आगे ऑटो नावेल्टी की तरफ न जाकर सिकलापुर रोड पर जाने लगा। गलत दिशा में ऑटो जाने पर उसे शक हुआ तो उसने ड्राइवर से उतारने के लिए कहा। इसके बाद ऑटो वाले ने स्पीड बढ़ा दी। लड़की ने जब विरोध किया तो उसके साथ बदसुलूकी की और अपशब्द कहे।

Auto से लगायी छलांग

नुसरत ने बताया कि कुछ गलत होने की आशंका के कारण उसने चलते ऑटो से ही छलांग लगा दी। सिकलापुर के दिनेश नर्सिंग होम के पास गिरते ही उसने शोर मचाया। आस-पास के कुछ लोगों ने ऑटो का पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं सके। इसके बाद स्थानीय लोगों ने नुसरत को कॉलेज पहुंचाया।

Police ने बरती ढिलाई

एग्जाम देने के बाद वह अपने घर पहुंची और फैमिली के साथ चौकी में शिकायत करने पहुंची। वहां मौजूद सिपाही ने उससे ऑटो का नंबर लाने के लिए कहा। बाद में जब मामला सीनियर ऑफिसर तक पहुंचा तो एक बार फिर से छात्रा जंक्शन रोड चौकी पर शिकायत करने पहुंची। तब उससे पूछताछ की गई और तहरीर ले ली गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।