आरोप बेबुनियाद तो नहीं

अतरसुइया पुलिस स्टेशन एरिया में तुलसीपुर एक मोहल्ला है। वहां की रहने वाली नाहिद (परिवर्तित नाम) कुछ समय पहले डॉक्टर आरबी सिंह से मिली थी। डॉक्टर से मुलाकात होने के बाद उनके बीच का रिश्ता क्लोज होने लगा। नाहिद का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे जॉब दिलाने के लिए बोला था। पल्स पोलियो अभियान में डॉक्टर के साथ मिलकर वह जॉब करने लगी। इस दौरान डॉक्टर ने नाहिद को विश्वास दिलाया था कि वह सरकारी जॉब दिला देंगे।

होटल में क्यों ले गए

नाहिद ने अतरसुइया पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डॉक्टर उसकी जॉब को लेकर कई बार मीटिंग के बहाने उसे होटलों में ले गए। वहां पर पूरे दिन बाहर से आने वाले डॉक्टर का इंतजार कराया। रात होने पर वहीं रुकने के लिए बोला और उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया। होटल में रुकने के लिए डॉक्टर ने नाहिद का ही डॉक्युमेंट यूज किया। यह सिलसिला सालों तक चलता रहा। अब उसे जॉब दिलाने के बात छोडि़ए उसे साथ में काम करने से भी मना कर दिया। अपने साथ हुई इस हरेसमेंट को लेकर नाहिद ने पुलिस स्टेशन में मदद की गुहार लगाई। अतरसुइया पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा 376 ग, 419 और 420  के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।