RANCHI: एक छात्रा ने अपने पिता व उनकी महिला मित्र की प्रताड़ना से तंग आकर कॉलेज जाना बंद कर दिया है। विक्टिम छात्रा अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में रहती है। गुरुवार को वह और उसकी मां कभी कोतवाली थाना तो कभी महिला थाना में पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाती रही। विक्टिम छात्रा ने बताया कि वह डोरंडा कॉलेज की छात्रा है। टार्चर की वजह से वह तीन महीने से कॉलेज नहीं जा पा रही है।

क्या है मामला

विक्टिम छात्रा ने बताया कि जब वह स्कूल में पढ़ती थी, तभी उसके पिता का एक महिला के साथ संपर्क हुआ, जिसने पिता को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पापा उसी महिला के साथ रहने लगे। मुझे और मेरी मां को घर से निकाल कर दूसरी जगह रहने के लिए भेज दिया गया। इस मामले में मां ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करा दिया। इस केस में वह अपने पिता और मां के बीच गवाह बनी थी। उस समय से वह प्रताडि़त हो रही है। उसने बताया कि पिता ने मां समेत उनके भाई-बहन को छोड़ दिया।

आज महिला थाने में देगी आवेदन

विक्टिम छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने पिता और उनकी महिला मित्र के खिलाफ महिला थाना और मानवाधिकार आयोग में आवेदन देगी और कार्रवाई की मांग करेगी।