- जीएम के न रहने पर कार्यालय में जमा कराया शिकायती पत्र

- प्रबंधन के खिलाफ शिकायत करने से नाराज हुई प्रिंसिपल

GORAKHPUR: क्लास में पढ़ाई न होने से नाराज एनई रेलवे ग‌र्ल्स स्कूल की स्टूडेंट्स को जीएम ऑफिस पहुंचकर व्यवस्था सुधारने की मांग कराना महंगा पड़ गया। स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया। सोमवार को स्कूल की स्टूडेंट साक्षी श्रीवास्तव सहित करीब दर्जनभर स्टूडेंट जीएम ऑफिस में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराने गई थी। उनका कहना था कि क्लास में कुछ टीचर्स नहीं आ रहे हैं, जिससे रोजाना सिर्फ दो से तीन क्लासेज ही चलती हैं। सभी सब्जेक्ट्स की पढ़ाई हो ही नहीं पाती है। स्टूडेंट्स का आरोप था कि पढ़ाई के साथ पानी की भी समस्या है। वाटर कूलर खराब होने के कारण मजबूरन गर्म पानी पीना पड़ रहा है। टॉयलेट इस कदर गंदा है कि वहां जाना मुश्किल है। स्टूडेंट्स की मांग थी कि जो भी समस्या है उसे दूर कराया जाए।

प्राइवेट स्कूलों में जाओ

इस दौरान जीएम व उनके सेक्रेट्री के न रहने पर स्टूडेंट्स ने जीएम ऑफिस में अपना शिकायती पत्र जमा कर दिया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि इससे नाराज स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा सिंह ने कहा कि अगर सुविधाएं चाहिए तो तुम लोग प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन करा लो। सरकारी स्कूलों में सुविधाएं नहीं मिलती। इसके बाद जो स्टूडेंट्स जीएम से मिलने गए थे उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से डराया-धमकाया जाने लगा। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि पहले इस मामले में प्रबंधन की ओर से तीन बच्चों का नाम काट दिया गया, लेकिन बाद में रेलवे ईओ के कहने पर इनमें से दो स्टूडेंट्स का नाम वापस ले लिया गया। साथ ही इनमें से तीसरी क्लास 9 बी की स्टूडेंट साक्षी श्रीवास्तव नाराज स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट्स का नेता मानते हुए स्कूल से निकाल दिया।

वर्जन बाकी है।