54 seats के लिए हुई voting

यूइंग क्रिश्चियन कालेज में निर्वाचन मंडल के गठन के लिए होने वाले इलेक्शन में 150 क्लास रिप्रजेंटेटिव के पद पर कुल 194 कैंडिडेट्स ने नामांकन किया था। उसमें 153 ब्वायज व 41 गल्र्स कैंडिडेट शामिल थे। नामांकन की जांच के बाद 10 लोगों के नामिनेशन को निरस्त कर दिया गया। 75 क्लास रिप्रजेंटेटिव के पदों पर सिर्फ एक कैंडिडेट के होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। 21 स्थानों पर किसी भी प्रत्याशी ने दावेदारी पेश नहीं की। बाकी बचे 54 पदों के लिए सैटरडे को वोटिंग हुई। जिसमें स्टूडेंट्स ने जमकर वोटिंग की।

110 candidates ने आजमाई किस्मत

सैटरडे को ईसीसी में हुए क्लास रिप्रजेंटेटिव इलेक्शन में 54 पदों के लिए कुल 110 कैंडिडेट्स ने अपनी किस्मत आजमायी। वोटिंग खत्म होने के बाद इलेक्शन ऑफिसर डॉ। संजय कुमार शुक्ल ने रिजल्ट डिक्लेयर किया। संस्कृत व मनोविज्ञान के एक-एक वर्ग में दो-दो कैंडिडेट्स को एक बराबर वोट मिले। इसलिए दोनों ही वर्गों से दो क्लास रिप्रजेंटेटिव को निर्वाचित घोषित किया गया। सभी विजयी कैंडिडेट्स को कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ। ललित इसुवियस ने शपथ दिलाई।

Election में 26  girls  ने मारी बाजी

ईसीसी में सैटरडे को हुई वोटिंग और रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद गल्र्स की परफार्मेंस देखकर सभी हैरान रह गए। 150 सीटों के लिए हुए इलेक्शन में 26 गल्र्स ने जीत का परचम लहराया। ये संख्या पूरे सलेक्टेड कैंडिडेट्स का 20 प्रतिशत है। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर डॉ। उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि इलेक्शन के दौरान कुल 55 परसेंट वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हुई। सलेक्टेड क्लास रिप्रजेंटेटिव द्वारा सेकेण्ड लेवल के इलेक्शन 31 अक्टूबर को होंगे। इसमें छात्रसंघ पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री व उप कोषाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। नामिनेशन 28 अक्टूबर व नाम वापसी 29 अक्टूबर तक होगी। इन पदों के लिए 30 अक्टूबर को सभी कैंडिडेट चुनाव प्रचार कर सकेंगे।