अर्बन हॉट में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हुआ कार्यक्रम

बरेली- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत थर्सडे को अर्बन हॉट में राष्ट्रीय बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना बेटे की एजुकेशन पर पेरेंट्स खर्च करते हैं, उतना ही बेटी की एजुकेशन पर खर्च करना चाहिए। आज बेटियां रेलगाड़ी से लेकर हवाई जहाज तक चला रही हैं। किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं।

सम्मानित भी किया गया

कार्यक्रम में डीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल गेम्स व अन्य प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने कई अवॉर्ड जीते हैं। लेखपाल भर्ती में भी अधिकतर महिलाओं ने परीक्षा पास की है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि शिक्षा भविष्य बढ़ाती है और सभी छात्राएं अच्छे भविष्य के लिए आगे पढ़ाई करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि जितना बेटे को चाहते हो उतना ही अपनी बेटी को चाहो। दोनो को एक समान समझते हुये अपनी बेटी को शिक्षित जरूर बनाएं। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिनको सम्मानित किया गया है, उन सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जाए। विधायक डॉ। अरुण कुमार और डीएम वीरेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता में फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड स्थान पाने वाली छात्राओं, प्रधान और सीडीपीओ को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में सिटी मजिस्ट्रेट आलोक कुमार शुक्ला, व अन्य मौजूद रहे।