इलाहाबाद में 82 प्रतिशत लड़कियों को मिली सफलता

Allahabad: इलाहाबाद रीजन की छात्राओं ने इलाहाबाद रीजन में एक बार फिर खुद को साबित किया है। जिले की टॉपर बनी है आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट की छात्रा शुभांविता उपाध्याय। वैसे इलाहाबाद रीजन के रिजल्ट में लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ा है। 493 अंकों के साथ डेलही पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के अखिल गर्ग जोन के टॉपर बने हैं। सीबीएसई बोर्ड इलाहाबाद रीजन के रिजल्ट की एक और खास बात यह रही है दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले छात्रों को अपनी पोजीशन 490 अंकों के चलते शेयर करनी पड़ी तो इसके बाद 11वें नंबर तक सभी के माक्र्स 489 थे। इलाहाबाद का कोई भी स्टूडेंट जोन की टॉप टेन लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करा सका.

370 सेंटर्स पर हुआ था exam
यूपी और उतराखंड में वैसे तो सीबीएसई बोर्ड से एफीलिएटेड कुल 2155 स्कूल हैं। लेकिन, इस साल 370 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इस साल रेग्यूलर परीक्षार्थी के रूप में 159861 और प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में 22362 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड के ऑफिशिएटिंग रिजनल ऑफिसर राजवीर सिंह ने बताया कि इसमें से 6718 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। फेल होने वाले कैंडीडेट्स की संख्या 25192 थी। ओवरआल रिजल्ट 73.30 प्रतिशत रहा. 

इलाहाबाद में थे 6033 students

इलाहाबाद जिले में सीबीएसई से एफीलिएटेड स्कूलों की संख्या 37 थी। इसमें से 12 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इन सेंटर्स पर एग्जाम देने के लिए कुल 6033 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 5175 स्टूडेंट रेग्यूलर थे जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 858 थी। इलाहाबाद में कुल 3650 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 2497 के हाथ सफलता लगी। जिले में कुल 1818 लड़कियां इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठी थीं। इसमें से 1496 छात्राओं के हाथ सफलता लगी। जिले का ओवरआल पासिंग परसेंटेज 73 रहा। 696 स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट में शामिल होने का मौका मिलेगा.

लड़कियों ने एक बार फिर साबित किया है। उनका पासिंग परसेंटेज ब्वॉजय की तुलना में बेहतर है। रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है। इसके बाद भी कोई स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट रिजल्ट को लेकर सैटिस्फाई नहीं है तो 21 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.
रणवीर सिंह
ऑफिसिएटिंग रिजनल ऑफिसर, सीबीएसई, इलाहाबाद

Report-Ajit Shukla 
370 सेंटर्स पर हुआ था exam

यूपी और उतराखंड में वैसे तो सीबीएसई बोर्ड से एफीलिएटेड कुल 2155 स्कूल हैं। लेकिन, इस साल 370 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इस साल रेग्यूलर परीक्षार्थी के रूप में 159861 और प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में 22362 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड के ऑफिशिएटिंग रिजनल ऑफिसर राजवीर सिंह ने बताया कि इसमें से 6718 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। फेल होने वाले कैंडीडेट्स की संख्या 25192 थी। ओवरआल रिजल्ट 73.30 प्रतिशत रहा. 

इलाहाबाद में थे 6033 students

इलाहाबाद जिले में सीबीएसई से एफीलिएटेड स्कूलों की संख्या 37 थी। इसमें से 12 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इन सेंटर्स पर एग्जाम देने के लिए कुल 6033 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 5175 स्टूडेंट रेग्यूलर थे जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 858 थी। इलाहाबाद में कुल 3650 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 2497 के हाथ सफलता लगी। जिले में कुल 1818 लड़कियां इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठी थीं। इसमें से 1496 छात्राओं के हाथ सफलता लगी। जिले का ओवरआल पासिंग परसेंटेज 73 रहा। 696 स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

लड़कियों ने एक बार फिर साबित किया है। उनका पासिंग परसेंटेज ब्वॉजय की तुलना में बेहतर है। रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है। इसके बाद भी कोई स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट रिजल्ट को लेकर सैटिस्फाई नहीं है तो 21 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

रणवीर सिंह

ऑफिसिएटिंग रिजनल ऑफिसर, सीबीएसई, इलाहाबाद

Report-Ajit Shukla