भले ही रिसर्चर्स मानते हों कि लड़कियां, लडक़ों से ज्यादा सच बोलती हैं, लेकिन जब बहाना बनाकर झूठ बोलने की बात हो, तो लड़कियां ही आगे दिखाई देती हैं.

Ya, I am fineGirl secret talks

मार्केटिंग प्रोफेशनल रितेश सिन्हा कहते हैं, ‘जब आपको पता हो कि आपने गलती की है और कुछ कहने पर जवाब में कहा जाए कि मैं ठीक हूं, मुझे कुछ भी नहीं हुआ. समझ लीजिए कि आपकी जल्दी ही बैंड बजने वाली है. क्योंकि उसका गुस्सा कभी भी आपके ऊपर फूट पड़ेगा.’ असल में लड़कियां अक्सर बहस करने से बचने के लिए इस तरह के जवाब देती हैं. मगर एक्सप्रेशंस एकदम साफ ये बता देंगे कि आपसे कई-कई बार माफी मांगने और मनाने की उम्मीद की जा रही है.

to do:अगर एक-दो बार मनाने पर वह ना माने तो वही पुराना फॉर्मूला काम आएगा, घुटनों पर बैठिए और अपनी गलती मान जाइए. उसके आगे-पीछे घूमिए, जब तक किवह मान ना जाए. एमबीए स्टूडेंट क्रिस्टोफर कहते हैं, ‘इस मामले को उसी वक्त निपटाना लडक़ों की अपनी भलाई के लिए भी जरूरी है. वरना मामला बढ़ता ही जाएगा और आपको बार-बार अहसास दिलाया जाएगा कि आप कितने लापरवाह हैं.’ यहां अपनी गलती पहचाने की आपकी काबिलियत काम आएगी. 

No, I am not jealous

लखनऊ बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रुति मित्तल लडक़ों को एक सलाह देती हैं, ‘कभी ये मानने की गलती मत करो कि आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड दूसरी लड़कियों के साथ आपके रिलेशनशिप को लेकर जेलस नहीं होगी. उसका आई डोंट केयर एटिट्यूड अपनी जेलसी छिपाने का तरीका ही है.’ पूरी गुंजाइश है कि मामला बढऩे पर आपकी बातों का जवाब देना अवॉयड किया जाना लगे. फिर आपको बस ‘हां’, ‘नहीं’, ‘ठीक है’ जैसे जवाबों से ही काम चलाना पड़ेगा.

What to do: घुमा-फिराकर पूछे जाने वाले क्वेश्चंस अवॉयड ना करें. ‘उसकी जैकेट अच्छी है न’, ‘उसकी हाइट बढिय़ा है’, ‘तुम्हारे ऑफिस में ये सबसे स्टाइलिश है क्या?’, इन सवालों का इंडिकेशन समझिए और वक्त रहते संभल जाइए.

Oh! Your friends are my buddies too

आप बिटवीन द लाइन्स पढऩा नहीं जानते, तो इस झूठ पर यकीन आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. इसका मतलब ये नहीं कि आपके फ्रेंड्स उसे नापसंद हैं. बस, गर्लफ्रेंड से ये उम्मीद मत करिए कि आपके साथ वक्त बिताने की जगह उसे आपके दोस्तों की गप्पें सुननी पड़ें.

What to do: वह आपके फ्रेंड्स के साथ कर्टसी मेंटेन करेगी. इसे लाइकनेस से कंफ्यूज ना करें. फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करने का आइडिया आपको अच्छा लगता होगा,  गर्लफ्रेंड के लिए ये टर्न ऑफ है.

Girl secret talksBaby, I don’t want you to change

उसकी इस बात का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वह आपकी लेट आने की आदत भी पसंद करती है और आपका ओवर द टॉप ड्रेसिंग सेंस भी. श्रुति कहती हैं, ‘अगर आपकी ईटिंग हैबिट्स अच्छी नहीं हैं या आप फोन पर चिल्लाकर बात करते हैं तो गर्लफ्रेंड अचानक आपको टोकना नहीं शुरू कर देगी. लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड को हर्ट ना करने के लिए ऐसा कहती हैं.’

What to do:  भले ही वह कह रही हो कि आप जैसे हैं अच्छे हैं, उसकी पसंद-नापसंद के मुताबिक अपनी आदतों को समझने की कोशिश करें.