आइसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की 10वीं और आइएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) की 12वीं का रिजल्ट फ्राइडे को डिक्लेयर कर दिया गया. दोनों ही एग्जाम में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं के एग्जाम में लड़कियों के पास होने का परसेंट 98.78, जबकि लड़कों का 97.73 परसेंट है. 12वीं में लड़कियों का परसेंट 96.66, जबकि लड़कों का परसेंट 93.91 है.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर और सचिव जेरी अराथून ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आइसीएसई में तीन गर्ल स्टूडेंट्स ने बरामर मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. इनमें पुणे के सेंट मेरी स्कूल की अनिका अग्रवाल, सिमरन कनुजा और मुंबई के चतुर्भुजनादी मेमोरियल स्कूल की मानसी अरोड़ा ने 98.40 परसेंट मार्क्स हासिल किए.

वहीं आइएससी में सेंट जोसेफ एकेडमी, देहरादून की भुवन्या विजय ने 99 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है. आईसीएसई के साउथ एरिया में पास होने वाले स्टूडेंट्स का परसेंट 99.66, जबकि वेस्ट एरिया का 99.46 परसेंट है.

National News inextlive from India News Desk