-लखनऊ में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में नगर आयुक्त और टेनरी एसोसिएशन के साथ हुई बैठक

kanpur@inext.co.in

KANPUR : जाजमऊ में संचालित सभी टेनरी मालिकों को टेनरी में पीईटीपी (प्राइमरी इन्फ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट) लगे होने और उसका संचालन सही से किए जाने का सेल्फ डिक्लयरेशन सर्टिफिकेट 31 अगस्त तक नगर निगम को देना होगा। यह फैसला मंडे को लखनऊ में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। इस बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा और टेनरी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें फैसला लिया गया कि पीईटीपी का संचालन सभी टेनरी वालों को मानक के अनुरूप करना होगा। इसके साथ ही जल निगम को हाल ही में मिले 17.86 करोड़ से होने वाले कामों की मॉनीटरिंग के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। 4 सदस्यीय इस कमेटी में डीएम, नगर आयुक्त और 2 टेनरी संचालक भी मौजूद रहेंगे। टेनरी मालिकों को देनदारी चुकाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ट्यूजडे को सीएम की अध्यक्षता में भी इस संबंध में बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए जा सकते हैं।