एक  मंच से दिखाने की कोशिश
टाटा ऑडिटोरियम में ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम में एक्सएलआरआई के स्टूडेंट्स, फैकल्टी मेंबर्स के अलावा संगीत और साधना ग्रुप के मेंबर्स द्वारा कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत कर बाहर से आए स्टूडेंट्स को इंडिया के कल्चरल डाइवर्सिटी से रू-ब-रू कराया गया। इस दौरान डिफरेंट स्टेट के कल्चर को एक  मंच से दिखाने की कोशिश की गई।

5 कंट्रीज के 47 students कर रहे कोर्स
ग्लोबल एमबी प्रोग्राम में 5 कंट्रीज के 47 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। इन कंट्रीज में इंडिया, चाईना, यूएसए, बेल्जियम और ईरान शामिल हैं। यह कोर्स इंडिया से एक्सएलआरआई के अलावा वेदरलैंड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऑफ केस वेस्टर्न यूनिवर्सिटी क्लीवलैंड यूएसए और चाईना के शंघाई स्थित स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट ऑफ टोंगजी यूनिवर्सिटी द्वारा मिलकर स्टार्ट किया गया है। फस्र्ट सेमेस्टर शंघाई में कंप्लीट करने के बाद सेकेंड सेमेस्टर के लिए सभी स्टूडेंट्स एक्सएलआरआई आए हैं। इसके बाद थर्ड सेमेस्टर के लिए यूएसएस जाएंगे और फाइनल सेमेस्टर के लिए स्टूडेंट्स अपने होम बी-स्कूल चले जाएंगे।

Report by :jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk