दोस्त को लिया हिरासत में

गेल इण्डिया के टर्मीनल मैनीजर एसएस भटनागर के मुक्त करने के बदले में किडनैपरों की धमकी को आये चार दिन हो गये है। पुलिस के हत्थे फ्राइडे देर रात अहम सुराग हाथ लगा। उसके चलते पुलिस की टीम ने ड्राईवर के दोस्त को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ कर अहम सुराग मिल सकते हैं।

गेट पास था अलग नाम से

मथुरा रिफाइनरी ऐसो ने छानबीन में पता लगाया कि गेट पर उस दिन जीएम एसएस भटनागर को लेने आई जाइलो कार का गेट पास प्रहलाद नाम से बना था। जबकि ड्राईवर का नाम पहाड़ सिंह है। पुलिस का माथा ठनका और प्रहलाद नाम के व्यक्ति को तलाश करने की सरगर्मी तेज कर दी। आठ जून को ड्राईवर पहाड़ सिंह जाइलो कार से रिफाइनरी में घुसने से पहले नाम बदलकर गेट पास बनवाया था।

लावारिस मिली जाइलो

जिस जाइलो गाड़ी यूपी 16 एटी 7238 से आठ जून को ड्राईवर के साथ गेल कंपनी के जीएम बाहर निकले थे। उसे जाइलो कार को फ्राइडे देर रात को उरई पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया है। उरई एसएपी ने इसकी सूचना आईजी को कर दी है। आईजी मो। जावेद अख्तर ने मथुरा से एक टीम उरई जालौन के लिए रवाना कर दी है।

जीएम माधवगढ़ के जंगलों में

जीएम की जाइलो कार उरई के जंगलों में मिलने से यह साफ हो गया है। किडनैप हुए एसएस भटनागर को जालौन माधवगढ़ के जंगलों में रखा गया है। माधवगढ़ के जंगलों में कइ्र गिरोह सक्रिय है। जो कई सालों से पुलिस के लिए किरकिरी बने हुए है। पुलिस के ऑफिसर्स दबी जुबान से ये मान रहे है कि इन गिरोह के पास पकड़ के पहुंचने के बाद बगैर फिरौती के नहीं आती है। फिरौती न मिलने के स्थिति में डकैत गिरोह पकड़ को ठिकाने लगा देते है। माधौगढ़ के जंगल किडनैपर्स का किडनैप को छिपाने का पुराना ठिकाना रहा है। जीएम की जाइलो गाड़ी का उरई में मिलने से पुलिस का ध्यान जालौन के माधौगढ़ की ओर चला गया है। जो किडनैपर्स का ठिकाना रहा है।

पुलिस की चुनौती

जीएम के माधौगढ़ के जंगलों में होना करीब तय है। पुलिस के लिए एक ओर जहां इस बात की चुनौती है कि जीएम को सुरक्षित लाया जाए। वहीं, पुलिस के लिए सरदर्दी इस बात की भी है कि आबरा से उरई तक के सफर को तय करने में बदमाशों को कई घंटों का टाइम लगा होगा। जो बदमाशों ने बड़ी ही आसानी से तय कर लिया। अभी तक पुलिस इस निष्कर्ष पर नहीं पुहंची है कि सिटी में कौन से लोग है जिनका संबंध माधौगढ़ के गिरोह डकैतों से है। आगरा से उरई तक के सफर में बदमाशों को कई टूल टैक्स से होकर गुजरना पड़ा होगा। इन पर गाड़ी के नंबर सहित एंट्री होती है। पुलिस इन टूल टैक्स वालों से कुछ भी जानकारी करने में नाकाम रही है।

कार्यस्थ सेना मिली आईजी व डीएम से

भारतीय कार्यस्थ सेना के महासचिव दीपक सक्सैना गेल इण्डिया के जीएम किडनैपिंग मामले में अपने पदाधिकारियों के साथ आईजी से मिले। करीब दस दिन से किडनैपिंग हुई  है। अभी पुलिस सिर्फ छानबीन में लगी हुई। वही आईजी ने संगठन के लोगों को से कहा। पुलिस विभाग की सभी टीमें काम में लगी हुई। जल्द ही जल्द किडनैप हुए गेल कंपनी के जीएम को मुक्त करा लिया जाएगा। उधर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ साथियों के साथ डीएम से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे। पदाधिकारियों ने डीएम की अनुपस्थिती में अपर जिलाधिकारी से मिल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.