-जीएम एनसीआर ने किया माघ मेले में लगे रेलवे के शिविर का भ्रमण

-कहा, बुलेट ट्रेन चलाने के लिए भी किए जा रहे हैं प्रयास

allahabd@inext.co.in

ALLAHABAD (15 Feb): एनसीआर डिविजन के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों का जल्द ही कायाकल्प कराने की तैयारी है। प्रस्ताव भेजा जा चुका है और ग्रीन सिग्नल भी मिल चुका है। इसके बाद कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए भी कोशिशें जारी हैं। ये बातें एनसीआर के जीएम प्रदीप कुमार ने माघ मेला कैंप में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि काम तो हो जाएंगे लेकिन बेहतर सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को भी निष्ठा से काम करना होगा। तभी ये प्रयास रंग दिखाएंगे।

चीन और जापान से ली जाएगी मदद

जीएम ने बताया कि रेलवे की तरफ से बुलेट ट्रेन चलाने का प्रयास तेजी से चल रहा है। इसके लिए चीन और जापान की कई कम्पनियों से बात चल रहीं है। उन्होंने बताया कि एनसीआर के अंतर्गत आने वाले इलाहाबाद जंक्शन, छिवकी, सूबेदारगंज स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की बात चल रही है। इस समय दिल्ली से आगरा के बीच क्भ्0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनें दौड़ रही हैं। इसे और विस्तार देने पर काम चल रहा है।