रेलवे बोर्ड स्तर पर स्वीकृत किए कार्य किए गए शार्टलिस्टेड, जीएम ने दी मंजूरी

ALLAHABAD: जीएम एनसीआर एमसी चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को विंध्य सभागार में रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित व‌र्क्स प्रोग्राम 2018-19 में शामिल होने वाले प्रस्तावों को शार्टलिस्टेड किया गया।

इस दौरान 4862 करोड़ लागत के कुल 190 कार्यो से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। 190 प्रस्तावों में से 38 प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनकी लागत 20 करोड़ रुपये प्रत्येक प्रस्ताव और 152 प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनकी लागत 20 करोड़ प्रत्येक प्रस्ताव से कम है। महत्वपूर्ण प्रस्ताव जैसे अलीगढ़-दाउदखान तृतीय लाइन, चिपियाना बुजुर्ग और दादरी के बीच चौथी लाइन, इलाहाबाद और बम्हरौली के बीच चौथी लाइन, आगरा फोर्ट से बांदकुई तक दोहरीकरण के साथ विद्युतीकरण संबंधित कार्यो को शीघ्र प्रारंभ एवं पूरा करने के लिए शार्ट लिस्ट किया गया। मीटिंग में उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी मंडल रेल प्रबंधक (वीडियो कांफ्रेंस) और हेड कोआर्डिनेटर्स प्रमुख विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।