नवरात्र मेला की व्यवस्था में लगे ग्रुप को दिया दस हजार का पुरस्कार

ALLAHABAD: जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को ब्रह्मापुत्र एक्सप्रेस से इलाहाबाद से विंध्याचल तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राइडिंग क्वालिटी, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की प्रगति, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, मार्ग की लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने छिवकी से करछना के बीच 7.5 किलोमीटर मार्ग पर चौड़े बेस वाले स्लीपर के स्थापना कार्य को देखा। ट्रैक किनारे के जर्जर केबिनों को तोड़ने और ठीक स्थिति वालों को गैंग हट में परिवर्तित करने का निर्देश दिया।

मेला की व्यवस्थाएं देख हुए खुश

जीएम ने विंध्याचल स्टेशन पर चैत्र नवरात्र मेला से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखा। श्रद्धालुओं से फीडबैक लिया। वेटिंग रुम, प्लेटफॉर्म, टॉयलेट, यात्री आरक्षण केंद्र, बुकिंग कार्यालय, कैटरिंग यूनिट, सफाई व्यवस्था एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। व्यवस्था से खुश होकर उन्होंने कॉमर्शियल, मेडिकल, आरपीएफ व स्कॉउट गाइड के लिये 10 हजार रुपये का ग्रुप अवार्ड व फसाड के निर्माण में लगी इंजीनियरिंग टीम के लिए पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया।