अब गूगल की जीमेल पहले से ज्‍यादा सुरक्षित,ये रहे नए फीचर्स
गूगल ने बुधवार को अपनी जीमेल सर्विस में नया सिक्योरिटी अलर्ट फीचर इंट्रोड्यूस किया है। इस फीचर की मदद से आप फर्जी ईमेल एकाउंट और फिशिंग आदि को बड़ी आसानी से पहचान सकेंगे। यानी कि आपकी गूगल ईमेल सर्विस पहले से ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद होने जा रही है।

अब गूगल की जीमेल पहले से ज्‍यादा सुरक्षित,ये रहे नए फीचर्स
फर्जी मेल का मिलेगा अलर्ट
जीमेल के इस नए सिक्योरिटी फीचर्स के तहत अब आप बड़ी आसानी से असली और नकली ईमेल में फर्क कर पाएंगे। हालांकि इसमें यूजर्स को कुछ अलग से नहीं करना होगा। बस आपके पास जो भी मेल आती है और भेजने वाला आथेंटिकेटेड है तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर या कंपनी का लोगो आपको नजर आएगा। वहीं इसके उलट ईमेल भेजने वाला शख्स या कंपनी फर्जी है तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर लाल रंग का 'क्वेश्चन मार्क' दिखाई देगा।

अब गूगल की जीमेल पहले से ज्‍यादा सुरक्षित,ये रहे नए फीचर्स
इसके अलावा गूगल अब उन ईमेल या वेबसाइट का भी अलर्ट दे देगा, जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन के लिए नुकसानदायक हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास कोई ईमेल आई है और उसमें तमाम यूआरएल दिए गए हैं तो गूगल यूजर्स को एक अलर्ट भेज देगा कि जिससे कि आप जान जाएंगे कि किस यूआरएल पर क्िलक करेंगे पर उसमें वायरस हो सकता है।

अब गूगल की जीमेल पहले से ज्‍यादा सुरक्षित,ये रहे नए फीचर्स
कितना होगा फायदा
गूगल ने अपने इस नए सिक्योरिटी फीचर्स को वेबसाइट और एंड्रायड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है। यानी कि आपको डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर अलर्ट मिल जाएगा। इस सिक्योरिटी का सबसे बड़ा फायदा फिशिंग और थ्रेट्स से है जोकि ईमेल के जरिए आपके कंप्यूटर पर सेंध लगाते थे।

Technology News inextlive from Technology News Desk