अभी और होंगे बदलाव  

जीएमसी बोर्ड के एक साल पूरे होने पर मेयर डा। सत्या पांडेय ने कहा कि सिटी में धीरे-धीरे प्रॉब्लम साल्व हो रही हैं। नाली, खड़ंजा और बिजली का काम कराया जा रहा है। सिटी में वाटर लागिंग की प्रॉब्लम दूर करने के लिए 413 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया गया है। सिटी के 18 बाहरी वार्डों में शुद्ध वाटर सप्लाई के लिए 63 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है। जीएमसी की लाइब्रेरी को हाइटेक करने की योजना प्राथमिकता पर है।

ये योजनाएं भी चढ़ेगी परवान

कार्यकारिणी में पास मार्डन स्टेडियम सहित अन्य कामों पर जल्द शुरू होंगे काम।

सिटी में 39 नई सड़कों का कराया जाएगा निर्माण।

नई इमारतों, सदन की बिल्डिंग, जोनल आफिस, स्वर्ण जयंती गेट सहित अन्य भवनों का कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग सेल की निगरानी में होगी। सेल का प्रेसीडेंट इंजीनियर एसके केसरी को बनाया गया है।

लालडिग्गी पार्क सहित चार अन्य पार्कों को रिलायंस को देने की योजना पर होगा काम।

10 पार्कों के देखरेख की जिम्मेदारी जीडीए को सौंपी जाएगी।

सिटी में जो योजनाएं बाकी हैं उनको पूरा कराने के लिए नगर आयुक्त तत्परता से लगे हुए हैं। मौजूद संसाधनों की बदौलत हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

डा। सत्या पांडेय, मेयर