बेतियाहाता से रेलवे स्टेशन तक बदले जाएंगे पोल्स

जीएमसी सिटी को रेलवे स्टेशन से जोडऩे वाली तीन सड़कों को सजाने का काम करेगा। बेतियाहाता से गोलघर होते हुए रेलवे स्टेशन तक गैलेबेनाइज्ड नाम का डिजायनदार पोल लगाए  जाएंगे। इस प्रोजेक्ट पर जीएमसी कार्यकारिणी ने अपनी मुहर लगा दी है। जीएमसी कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के एक जूनियर इंजीनियर के मुताबिक बेतियाहाता से रेलवे स्टेशन तक कुल 164 इलेक्ट्रिसिटी पोल और 55 रोड लाइट पोल लगे हुए हैं। इनकी जगह पर गैलेबेनाइज्ड डिजायनदार पोल लगाए जाएंगे। इस पोल की खासियत यह होगी कि पोल चांदी कलर का होगा और ऊपर जंफर लगाने वाले जगह भी डिजायन वाली होगी। इस पोल में जंग नहीं लगेगी और इसकी उम्र 50 साल होगी।

तीन रोड्स होंगी चौड़ी और सुंदर

जीएमसी रेलवे स्टेशन से गोलघर, रेलवे बस स्टेशन और रेलवे भर्ती बोर्ड आने वाली सड़क को चौड़ी करने के साथ-साथ उनके सौंदर्यीकरण का काम भी करेगा। इन रूट्स के फुटपाथ को सजाने के साथ ही साथ इन पर डिजायनदार डिवाइडर बनाए जाएंगे। गोलघर वाली सड़क गोलघर काली मंदिर से, रेलवे बस स्टेशन वाली सड़क छात्रसंघ चौराहे से और रेलवे भर्ती बोर्ड वाली सड़क को लकी ढाबे से सुंदर और चौड़ा किया जाएगा।

स्टेशन के सामने होगी बागवानी

स्टेशन से निकलने के बाद लोगों को सिटी की हराभरा और खूबसूरत नजर आए, इसके लिए जीएमसी डिजायनदार डिवाइडर लगाएगा। साथ ही रेलवे स्टेशन की तरफ वाले फुटपाथ पर बागवानी भी की जाएगी। जीएमसी डिजायनर पत्थर लगाने के साथ ही लोहे की जाली लगाने का भी काम कर रहा है। यह काम इस माह के एंड तक पूरा हो जाएगा। तीन फीट चौड़ी इस क्यारी में जीएमसी फूल लगाएगा।

स्टेशन पर उतरने के बाद लोगों को सिटी की सुंदरता दिखाई दी, इसके लिए रोड और फुटपाथ के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जीएमसी की पूरी तैयारी है।

राजेश कुमार त्यागी, म्यूनिसिपल कमिश्नर