शॉपकीपर्स का गुस्सा भोला पर उतारा

बताया जाता है कि तीन दिन पहले बलदेव प्लाजा के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी व्हीकल्स को उठाने को लेकर विवाद हो गया। शॉपकीपर्स की शिकायत पर एक पुलिस अफसर ने जीएमसी कर्मचारी भोला को पट्टे से पीट दिया। इस पिटाई से कर्मचारी उबल गए। लोगों ने पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई असर नहीं होता देखकर मंडे को जीएमसी की गाडिय़ों को ठप करने का फैसला लिया। इसकी भनक लगने पर अफसर सतर्क हो गए। किसी तरह से मान मनौव्वल करके कर्मचारियों को शांत कराया गया।

21 के बाद फिर करेंगे आंदोलन

मंडे को किसी तरह से जीएमसी की गाडिय़ां दौड़ीं, लेकिन कर्मचारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोगों ने जीएमसी में प्रदर्शन करके पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। नगर आयुक्त आरके त्यागी ने कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में अफसरों से बात करेंगे। कर्मचारियों ने कहा है कि 21 नवंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद सभी व्हीकल्स को खड़ा कर दिया जाएगा।

मेरा कोई कसूर नहीं था। मुझे कमरे में बंद करके पुलिस अधिकारी ने पीटा। दुकानदारों ने पुलिसवालों से झगड़ा किया था। यदि न्याय नहीं मिला तो कर्मचारी हड़ताल करके अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

भोला, पीडि़त ड्राइवर, जीएमसी

इस मामले में मैंने एसपी ट्रैफिक से बात की है। घटना की वजह पता की जा रही है। कर्मचारियों का उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा।

आरके त्यागी, नगर आयुक्त