- रोपवे से औली जाने के लिए एक हजार रुपये और चेयर लिफ्ट के लिए 500 रुपये का करना होगा भुगतान

JOSHIMATH: गढ़वाल मंडल विकास निगम ने औली के लिए रोपवे के साथ ही चियर लिफ्ट का किराया तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है। अब रोपवे से औली जाने के लिए एक हजार रुपये और चेयर लिफ्ट के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

जीएमवीएन ने बढ़ाया किराया

पर्यटन विभाग के इस रोपवे का संचालन जीएमवीएन करता है। अब तक जोशीमठ से औली तक रोपवे का किराया 750 रुपये और औली में चियर लिफ्ट का किराया 300 रुपये प्रति व्यक्ति था। लेकिन, निगम ने अब रोपवे के किराये में बढ़ोत्तरी कर एक हजार रुपये और चेयर लिफ्ट का 500 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया है। जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। विदित हो कि भारी बर्फबारी होने पर जोशीमठ-औली सड़क मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो जाता है। ऐसे में रोपवे ही औली जाने का एकमात्र जरिया है।