- हाईकोर्ट मजार के पास ग्रेस संस्था ने लगाए सैकड़ों पेड़

PATNA: आई नेक्स्ट की ओर से पॉपुलेशन डे पर शुरू की गई मुहिम पॉपुलेशन बढ़ाओ में संस्थाओं व पटनाइट्स लगातार जुड़ रहे हैं। मंडे को ग्रेस संस्था भी इस मुहिम में जुड़ गया। हाईकोर्ट मजार को जाने वाली सड़क के पास के खाली स्थान की साफ-सफाई करके विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए। इसमें पीपल, बड़, अड़हुल, शीशम, कनैल, अशोक, गुलाब सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए। खास बात यह है कि पहले इस खाली स्थान पर कूड़ा फेंका रहता था, लेकिन लोगों ने मिलजुलकर इसे साफ किया और ग्रेस संस्था की ओर से वृक्षारोपण किया गया।

बड़ा बदलाव लाने के लिए बढ़े

इस मौके पर स्थानीय लोगों को भी पेड़ लगाने और उसके संरक्षण के लिए भागीदार बनने पर जोर दिया गया। संस्था के संरक्षक पंकज कुमार ने कहा कि आई नेक्स्ट की इस मुहिम से बड़ा बदलाव आएगा। पॉपुलेशन बढ़ाओ की यह योजना बहुत अच्छी है। लोगों को भी पे्ररणा मिल रही है। इससे साफ हवा लोगों को मिलेगा। पेड़-पौधे हेल्दी लिविंग के लिए मददगार होंगे। संस्था के अध्यक्ष कुमार कन्हैया ने कहा कि इस प्रकार का अभियान लोगों के बीच अवेयरनेस का काम करेगा। इस मौके पर संस्था के सदस्य रंजीत कुमार, कुमार प्रियांश, सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार, आर्दश कुमार, उज्जवल कुमार, अमितेश कुमार, अनिल कुमार आदि ने मुहिम में हाथ बंटाया। संस्था गरीब बच्चों के शिक्षण के लिए कार्य करती है।