-मैना देवी कॉलेज में आर्गनाइज हुई ग‌र्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप

- चार टीमों ने लिया हिस्सा, चार के नहीं आने से दो को मिला वॉक ओवर

GORAKHPUR: फ्राइडे को सिटी के मैना देवी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में अंडर-19 और अंडर-14 ग‌र्ल्स डिस्ट्रिक्ट कबड्डी चैंपियनशिप ऑर्गनाइज की गई। इस चैंपियनशिप में जिले की चार टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि अन्य चार टीमें नहीं आई। इन चार टीमों के नहीं का लाभ दो टीमों को मिला। जिन्हें वॉकओवर से सेमीफाइनल में जगह मिली। इस चैंपियनशिप के अंडर-19 का सेमीफाइनल सदर पूर्वी और चौरीचौरा के बीच खेला गया। इस मैच को सदर पूर्वी 26-17 से जीतकर फाइनल में पहुंच गई। मैच के दूसरे सेमीफाइनल में एक टीम के नहीं आने से गोला टीम को वॉकओवर से सेमीफाइनल मे जगह मिली। इस तरह फाइनल मैच सदर पूर्वी और गोला के बीच खेला गया। इसमें गोला टीम ने सदर पूर्वी को हराकर 32-2 अंक से जीत दर्ज की।

अंडर-14 में भी हुई जोर आजमाइश

इसी तरह अंडर-14 का सेमीफाइनल सदर पूर्वी और गोला के बीच खेला गया। इस मैच में गोला टीम को 34-26 अंक से जीत मिली। इस मैच में भी वॉकओवर से महानगर को सेमीफाइनल में जगह मिली। फाइनल मैच गोला और महानगर की टीम्स के बीच खेला गया। इस मैच में महानगर ने गोला को हराकर 42-8 अंक से जीत हासिल की। इस चैंपियनशिप की टीमों सराहनीय प्रर्दशन करने वाले अंडर-19 खिलाडि़यों में प्रियम, प्रिया गौड़, गरीमा, सतया पांडेय, साधना वर्मा और गीता वर्मा रही। अंडर-14 में कंचन गौड़, शालू, मंशा विश्वकर्मा, संजू राय और शालू साहनी का प्रर्दशन काफी अच्छा रहा। इस चैंपियनशिप के अंडर-19 का मैन ऑफ द मैच प्रियम को मिला। वहीं अंडर-14 में कंचन गौड़ को यह अवॉर्ड मिला। इस दौरान कॉलेज प्रबंधक मंजू सिंह, प्रिंसिपल प्रेमलता सिंह, राजेश सिंह, पुष्पा सिंह, मनोरमा दुबे, विनय पांडेय, अभिषेक आदि मौजूद रहे। मैच के रेफरी कूंतू यादव और संजय पांडेय रहे।