RANCHI : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बुधवार की सुबह अधिकारियों के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने निकले। नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने शहर के विभिन्न मार्ग, चौक-चौराहों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने हरमू रोड में शनि मंदिर और गाड़ी खाना चौक को तत्काल वन-वे करने और किशोरगंज के पास पुलिस पोस्ट बनाकर कट खोलने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बरियातू रोड के अनावश्यक कटों को बंद करने, पिस्का मोड़ व किशोरगंज चौक पर गोलंबर बनाने की बात कही। इसके लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है।

वाहनों पर कार्रवाई का निर्देश :

निरीक्षण के दौरान रोड के किनारे खड़े बड़े वाहनों पर भी उन्होंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि लोगों की लापरवाही की वजह से जाम की स्थिति बनती है। इसे दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को संवेदनशील बनाएं।

क्या होगी व्यवस्था

-हरमू रोड के शनि मंदिर और गाड़ीखाना के पास अपर बाजार की ओर से आने वाली दोनों सड़कों को वन वे किया जाएगा।

-अपर बाजार की ओर से आने वाले वाहन शनि मंदिर की बाद वाली गली से आ सकेंगे।

-पहाड़ी मंदिर से अपर बाजार की ओर जाने के लिए शनि मंदिर के सामने से वाहन जा सकेंगे।

-किशोरगंज चौक के पास हरमू रोड के कट पर लगाए गये बैरिकेटिंग को हटा दिया जाएगा। वहां पर चौराहा बनाकर ट्रैफिक पोस्ट स्थापित की जायेगी।

-रातू रोड के रिलायंस फ्रेश के पास कट खोलकर ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने का निर्देश दिया है।

-पिस्का मोड़ के पास इटकी रोड होकर दाएं मुड़कर मांडर रोड जा सकेंगे।