पिछले सत्र में 1600 रुपये गिरी थी चांदी

विदेश में कमजोरी और मांग में कमी को देखते हुए स्टॉकिस्टों ने दोनों कीमती धातुओं में लगातार तीसरे सत्र में बिकवाली की. इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रुपये की कमजोरी के साथ 30 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्र्राम पर बंद हुआ. पिछले सत्र में शनिवार को यह 280 रुपये टूटा था. इसी तरह चांदी 475 रुपये लुढक़कर 49 हजार 25 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले सत्र में इसने 1600 रुपये का गोता लगाया था.

श्राद्ध से आई कमी

सराफा कारोबारियों का कहना है कि एक पखवाड़े तक चलने वाले श्राद्ध की वजह से मांग में कमी आई है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक इस दौरान लोग किसी भी नई चीज की खरीदारी को शुभ नहीं मानते हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट का दौर जारी है. सिंगापुर में सोना गिरकर 1313.69 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 1.4 फीसद लुढक़ 21.48 डॉलर प्रति औंस हो गई. इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.

सोने के भाव घटकर 30500 रुपये

स्थानीय बाजार में इस दिन सोना आभूषण के भाव 250 रुपये घटकर 30 हजार 50 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 575 रुपये की चपत खाकर 48 हजार 925 रुपये प्रति किलो बोली गई. चांदी सिक्का पूर्व स्तर 85000-86000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा.

Business News inextlive from Business News Desk