गोल्ड के दीवानों की कमी नहीं

दो सालों में पटनाइट्स के घरों तक स्विट्जरलैंड का यह गोल्ड अब नहीं पहुंच पाएगा, क्योंकि इस पर अब रोक लगा दी गयी है। फॉरेन एक्सचेंज के बढ़ते दाम को देखने के बाद यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि विदेशों से आने वाली गोल्ड के दीवानों की कमी नहीं है, पर इसका खामियाजा डायरेक्ट गवर्नमेंट को भुगतना पड़ रहा था। लाख कहने के बाद भी लोगों ने सोना लेने छोड़ा नहीं था। लिहाजा, सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से गिरते रुपए को संभालने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट, बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीच्यूट पर गोल्ड सप्लाय करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

सिक्के के दीवाने पटनाइट्स

प्वाइंट फाइव ग्राम से लेकर पचास ग्राम तक के गोल्ड क्वाइन 99.99 परसेंट प्योर माना जाता है। इसकी एक और खासियत थी कि इस पर वल्र्ड गोल्ड काउंसिल सार्टिफाइड का लेवल लगा हुआ था। गोल्ड क्वाइन की खरीदारी करने आई शोभा ने बताया कि मार्केट के गोल्ड पर आप विश्वास नहीं कर सकते हैं। ऐसे में पोस्टल डिपार्टमेंट के गोल्ड क्वाइन के बंद होने की वजह से परेशानी काफी आने वाली है। पोस्टल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर बीडी अनिल कुमार ने बताया कि अगले आदेश तक यहां पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। अगर आदेश आएगा, तो फिर से काउंटर शुरू किया जाएगा।