इंटरनेशनल लेबल पर पीली धातु में चार परसेंट की भारी उछाल से सेटरडे दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बिजनेस के प्रारंभ में 760 रुपए की बढ़त के साथ 30 हजार रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए अब तक के रिकार्ड स्तर 30300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

अमेरिकी अनइंप्लायमेंट बढ़ने और यूरो जोन में डेप्ट क्राइसेस के कारण कल कारोबार के दौरान लंदन और न्यूयार्क में पीली धातु में रिकार्ड तेजी देखी गई। न्यूयार्क में सोना जनवरी 2009 के बाद कल के कंपेरिजन में एक दिन में 3.9 प्रतिशत बढकर 1624.20 डालर प्रति औंस पर बोला गया। सत्र के दौरान यह रिकार्ड 1629.41 डालर प्रति औंस तक गया था। अमेरिकी सोना वायदा 57.90 डालर की छलांग लगाकर 1620.50 डालर प्रति औंस बोला गया। हालांकि चांदी में कोई विशेष तेजी नहीं देखी गई है।

कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी का असर हुआ है। बाजार में हाजिर ग्राहकी नहीं है। लेकिन डालर और दूसरे कमोडिटी के निवेशक पीली धातु की ओर आ रहे हैं। मार्केट एनेलिस्टस का कहना है कि अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने और यूरो मंडल के डेप्ट क्राइसेस गहराने से इनवेस्टटर्स के पीली धातु की ओर रूख करने से यह तेजी आई है। अनइंप्लॉयमेंट बढ़ने से अमेरिकी इकोनॉमी में सुधार में तेजी आने की संभावना कम होने से रोकने के लिए इंवेस्टंर्स डालर की बिकवाली कर पीली धातु को सुरक्षित मानकर इंवेस्ट कर रहे है।

Business News inextlive from Business News Desk