साथ ही हर दिन गोल्ड की कीमत भी बढ़ जा रही है.  मेन रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स के एक स्टाफ ने बताया कि सिटी में ज्यादातर समय रेट में फ्लकचुएशन कम ही होता है। वैसे पिछले कुछ महीनों से गोल्ड का रेट काफी बढ़ा है। पहले 20 हजार रुपए प्रति दस ग्राम था।

फिर 25 हजार रुपए हुआ

और अभी गोल्ड 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम रेट है .लेकिन शादी का सीजन है और इस सीजन में गोल्ड के बिना कुछ भी काम संभव नहीं है। गोल्ड तो चाहिए ही। इस कारण नहीं चाहते हुए भी लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है। पिछले कुछ सालों में सोना काफी महंगा हुआ है। सोने की डिमांड भी काफी बढ़ी है. 

फिलहाल जो स्थिति है, उसमें ज्वेलर्स भी कस्टमर की हेल्प के लिए पहल कर रहे हैैं। उन्होंने स्कीम निकाला है कि आप जिस दिन जितना पैसा देकर गोल्ड बुक कराते हैैं, आपको उसी रेट में ‘बुक’ कराया जाता है। अगर रेट बढ़ता भी है, तो ओल्ड रेट पर ही गोल्ड मिलता है। इससे कस्टमर को कुछ बचत हो जाती है।

लाइट वेट ज्वेलरी की धूम
मेन रोड स्थित संतोष ज्वेलर शॉप में ज्वेलरी खरीदने के लिए आयी एक महिला ने बताया कि हमने अपना बजट दुकान वाले को बता दिया है। वो लाइट वेट की ज्वेलरी बना रहे हैैं, जिसमें सोना कम लगता है और डिजाइन सेम रहता है। इससे कम दाम में भी काम चल जा रहा है । अभी इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम जिस तेजी से बढ़े हैं, उसी का ही असर यहां देखने को मिल रहा है।

खरीदारी जोरों पर
वेडिंग सीजन को देखते हुए मार्केट में ज्वेलर्स के हौसले बुलंद हैं। हर दिन ग्राहकों की भीड़ ज्वेलरी को खरीदने के लिए कमोबेश समान ही रह रही है। छुट्टी या कोई विशेष दिन ही ग्राहकों की कमी दिखती है। वैसे ज्यादातर ग्राहक  अपनी जरूरत को ध्यान में रखकर ही खरीदारी करते हैं।