बढ़ाकर 60 प्रतिशत

ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के रुख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग का असर सोने के भाव पर साफ दिख रहा है। सोने की कीमतों में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट का असर दिखा। बाजार विश्लेषकों की मानें तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन ने बुधवार को एक बार फिर दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के असार बन रहे है। निवेशकों ने दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभाव्यता बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दी है। इससे सोने पर दबाव खास तौर पर बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड 180 रुपये फिसल गया। ऐसे में साफ है कि 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 26250 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है।

बिटुर में भी गिरावट

इसके साथ ही सोना बिटुर में भी गिरावट जारी है। वह भी कल गिरावट के साथ 26100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं इस संबंध में बाजार सूत्रों की मानें तो आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के भी सोने के भाव गिरने का मुख्य कारण माना जा रहा है। इधर कुछ समय से सोने की मांग काफी कम हो रही है। जिसके कारण भी सोने की कीमत दो माह के निम्न स्तर को छू गई। वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कारोबार में सोना 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,107.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.9 डॉलर की तेजी के साथ 1107.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk